
मुज़फ्फरनगर। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहे 6 कोल्हुओं को सील करते हुए जुर्माना भी लगाया है । एसडीएम जानसठ अजय कुमार अंबस्ट ने क्षेत्र के गांव खेडी फिरोजाबाद मे प्रदूषण फैला रहे 6 कोल्हुओ को सील करते हुए उक्त सभी कोल्हुओ पर जुर्माना भी लगाया है ।
इस दौरान एसडीएम अजय अम्बष्ट के साथ प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार, सीओ भोपा सोमेन्द्र नेगी भी मौेजूद रहे। एसडीएम द्वारा की गई छापामारी से कोल्हू संचालको मे हडकम्प मचा रहा। प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जिला प्रशासन और अन्य लोगो द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी कि कई कोल्हू पन्निया जला रहे है।

जनपद मुज़फ्फरनगर एनसीआर क्षेत्र में है जहाँ पर इस प्रकार का ईंधन जलाना पूर्णतया प्रतिबंध है। हमने और फिरोजाबाद एसडीएम ने क्षेत्र का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान 6 कोल्हू ऐसे मिले जहाँ पन्नियों का भण्डारण किया जा रहा था और जलाया भी जा रहा था। आप पास के ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि पन्निया जलाने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

निरिक्षण के दौरान सभी 6 कोल्हुओं को सील कर दिया गया। पांच लोगो के विरुद्ध NGT के तहत जुर्माना और 133 की धारा में कार्यवाही करते हुए एसडीएम को संस्तुति भेजी जा रही है।
मुज़फ्फरनगर से संजीव कुमार की रिपोर्ट