लखनऊ: गोमती में गिरी बोलेरो, बारात से लौट रहे थे 8 दोस्त, 1 की मौत, 6 घंटे के बाद 7 को बचाया गया।

लखनऊ – राजधानी लखनऊ में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां गोमती नदी में बोलेरो गाड़ी गिर गई। इसमें 8 दोस्त सवार थे। एक की मौत हो चुकी है। मृतक निलिख गुप्ता की उम्र 18 साल बताई जा रही है। वहीं, रेस्क्यू के बाद 7 युवकों को SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है।
इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बाराबंकी निवासी शिवम कुमार के यहां सोमवार रात शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए आलोक गुप्ता की बोलेरो बुक करके अब्दुल अलीम, शिवम सिंह, विनोद पाल, गौरव सिंह, बाबू गुप्ता, निखिल गुप्ता और शिवम बाराबंकी गए थे। गाड़ी सौरभ सिंह चला रहा था।

समारोह से लौटते हुए देर रात सभी युवक मस्ती करने गोमती के किनारे पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि रात में गश्त कर रहे सिपाही आलोक यादव और निखिल शर्मा को नदी से कुछ आवाज सुनाई पड़ी। दोनों पास गए तो गाड़ी डूबती दिखी। उन्होंने बताया कि मृतक निखिल की उम्र 18 साल है। उसके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। निखिल 12वीं का छात्र था।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के दौरान फिसलन की वजह से अचानक गाड़ी नदी में चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले खुद उन्हें निकलने की कोशिश की, लेकिन असफल हो गए। इसके बाद SDRF और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।


पानी में उतरे गोताखोरों ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद 7 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया
6 घंटे तक टीमें लगी रहीं गहरे पानी मे डूबे युवकों को बचाने के लिए पुलिस, SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 घंटे तक रेस्यू ऑपरेशन चलाया।
गोमती नदी में गिरी बोलेरो को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
SDRF के निरीक्षक चंद्रेश्वर ने बताया कि रेस्क्यू करने वाले डीप ड्राइवर देवेंद्र बहादुर और शैलेश निषाद की ट्रेनिंग उड़ीसा में हुई है। दोनों ऑक्सीजन वाला ब्रीथिंग ऑपरेट्स सिस्टम लेकर पानी में सर्च करने निकले थे।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *