
फतेहपुर जिले में सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की निर्ममता पूर्वक जिंदा जलाकर हत्या करने के बाद खुद भी चलती ट्रेन की आगे कूदकर आत्महत्या कर ली जिले के औंग थाना क्षेत्र के मकुआखेड़ा गांव में हुई प्रेमी प्रेमिका की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मकुआखेड़ा गांव का रहने वाला पच्चीस वर्षीय रामू अपने गांव के ही रहने वाली प्रिया से प्रेम करता था बताया जाता है कि बीती रात रामू ने अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने गांव के बाहर सूनसान स्थान पर बुलाया और वहीं उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद बेदम हो चुकी प्रिया पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रेमिका का बेरहमी से कत्ल करने के बाद सिरफिरे प्रेमी रामू ने गांव के बगल के गुजरने वाली दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

गांव में युवती को जिंदा जलाये जाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने गांव का दौरा किया है इस घटना के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है गांव में हुई प्रेमी युगल की मौत के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
फतेहपुर से मनीष पाल की रिपोर्ट।