
सीतापुर – लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम दुगाना में बिजली की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर तहसील क्षेत्र के थाना सकरन इलाके के ग्राम दुगाना में सामुदायिक शौचालय का काम चल रहा था। जिस पर मजदूर काम कर रहे थे।

बिजली की 11000 वोल्ट की लाइन पास से गुजरी थी। उसी की चपेट में आने से दो मिस्त्री सहित एक मजदूर की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी। वही एक मजदूर घायल हो गया।

जिसको आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। उसका इलाज किया जा रहा है।
वही मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – रामेश्वर दयाल अवस्थी