
सीतापुर – महोली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे बाईपास के चड़रा गांव के समीप रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, मौके पर मौत।
आपको बता दें कि महोली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे बाईपास से चड़रा गांव के समीप लखनऊ की ओर से शाहजहांपुर की तरफ जा रही सोहराब गेट डिपो के चालक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार धीरेंद्र शुक्ला पुत्र योगेश नारायण शुक्ला निवासी घघरा थाना महगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी को टक्कर मार दी।
जिसके चलते धीरेंद्र शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मोटरसाइकिल रोडवेज बस के पहियों में फस कर काफी दूर तक घसीटती हुई हाईवे की ओर बढ़ गयी।

इसी बीच सोहराब गेट डिपो के चालक बस से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते हाईवे के किनारे उसकी बस गड्ढे में चली गई। इस हादसे में बस पर सवार दर्जनों यात्रियों को मामूली चोटे आई है। हालांकि वह सभी बिना इलाज कराए ही अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गए हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची महोली कोतवाली पुलिस ने धीरेन्द्र शुक्ला के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – रामेश्वर दयाल अवस्थी