
सिधौली क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस जयराम नगर गांव में घर में नंगी वायरिंग के तारों की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की हुई मौत, गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
बता दें कि सिधौली क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस जयराम नगर गांव में बीती देर रात घर में लगे बिजली के नंगी वायरिंग तारों की चपेट में आने से व करंट लगने से नरेंद्र उम्र 27 वर्षीय पुत्र रामसेवक यादव की मौत हो गयी।
बताते हैं कि बीती रात नरेंद्र अपने घर में लगे बिजली के तारों की चपेट में आ गया। जब तक घरवाले कुछ समय समझ पाते तब तक नरेंद्र की मौत हो चुकी थी।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा परिवार में कोहराम मचा है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी,