*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखपेड़ाबाग मैरिज हॉल में स्टेपिंग स्टोन अकादमी व नीलम संतराम ऐजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी…. के तत्वाधान में शाम संस्कृत का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने किया शुभारंभ….. द इंडियन ओपिनियन में उमेश यादव की रिपोर्ट*


बाराबंकी लखपेड़ाबाग़ मैरेज लॉन में स्थित स्टेपिंग स्टोन अकादमी व नीलम संतराम ऐजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस , 15 अगस्त 2018 के अवसर पर लखपेड़ाबाग मैरिज लॉन में ‘शाम-ए-संस्कृति’ का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि राकेश वर्मा (पूर्व कारागार मंत्री), सुविद्या वत्स (जी.जी.आई. सी. प्रधानाचार्या ,देवां) मुख्य एवं हमारे अतिथि मोहम्मद सबाह , अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार वर्मा ,फ़राज़ अहमद खान ,निधि जैन , हरी प्रसाद वर्मा (पत्रकार) ,डॉ० वीरेंद्र पटेल, सौरभ द्विवेदी , वीरेंद्र कुमार वर्मा ,आकांक्षा जायसवाल (डायरेक्टर) मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । इस मौके पे निर्णायक मण्डल में सोम दत्त गौतम (नृत्य) एवं विवेक पंडित (गायन) मौजूद रहे। सिंगिंग में प्रथम शिवा , द्वितीय आकांक्षा , तृतीय बबिता रही । नृत्य में प्रथम श्रेया, द्वितीय विपुल , तृतीय हार्दिक रहे।इसके साथ अकादमी के कार्यकर्ता अनिमेष ,अभिषेक , वान्या ,दिलीप ,राम,नीलम जायसवाल ,आँचल जायसवाल, के साथ स्वप्निल,सत्यम अर्पिता ,आकाश , शिवा आदि बच्चे ने कार्यक्रम ने भाग लिया ।