
जल जीवन मिशन में घोटाला करने का लगाया आरोप
यूपी में जल जीवन मिशन में हुए महाघोटाले के आरोप लगाकर इसके खिलाफ हरदोई में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद प्रेमी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और मटका फोड़कर विरोध जताते हुए मामले की सीबीआई जांच शुरू करने की मांग की। पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा।

हरदोई जिला मुख्यालय पर शहर के पुलिस लाइन के सामने गांधी प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे घोटालों व भ्रष्टाचार के आरोप के साथ में जल जीवन मिशन में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लगाकर विरोध करते हुए मटका फोड़ आंदोलन चलाया और पार्टी पदाधिकारियों ने मटका फोड़ कर अपना विरोध जाहिर किया। आप प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा की भाजपा सरकार सबसे झूठी सरकार है जिसकी कथनी करनी में जमीन आसमान का फर्क है।

प्रदेश में योगी सरकार में लगातार घोटाले किए जा रहे हैं जिसको समय-समय पर आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में उठाती रही है। कहाकि आम आदमी पार्टी मांग करती है की जल जीवन मिशन में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले की सीबीआई जांच हो दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट