हरदोई:- कारखाना मालिक की चुनावी रंजिश में पीट-पीटकर हत्या

हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बम्हरौली गांव में चुनावी रंजिश को लेकर कारखाना संचालक की देर रात में पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान समेत छह लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है।

बम्हरौली गांव निवासी वालेश मिश्रा शनिवार की रात सड़क के किनारे लगे आटा चक्की का कारखाना बंद करके पैदल अपने घर जा रहा था।आरोप है कि तभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान संदीप उर्फ दीपू मिश्रा ने अपने पारिवारिक सुरेश चंद्र उर्फ बड़े भैया, अवधेश, आशुतोष, आलोक, विनीत ने एक राय होकर लाठी-डंडों से लैस होकर वालेश के ऊपर हमला बोल दिया।

लाठी-डंडों से मारपीट कर बालेश की मौके पर ही निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक के भाई कौशलेंद्र मिश्रा ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक गांव के बाहर आटा चक्की का कारखाना चलाता था। पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी रहे श्याम जी मिश्रा का समर्थक था। इसी चुनावी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया हत्या का मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मामले में कड़ी कार्यवाई की जा रही है।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *