
हरदोई: जिले के बेहटा गोकुल थाना इलाके में आबकारी व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस को जमीन के अंदर व पेड़ पर अवैध कच्ची शराब मिली जिसे देख अधिकारी हैरत में पड़ गए। हरदोई में पंचायत चुनाव के लिए एकत्र की जा रही कच्ची शराब के विरुद्ध 24 घंटे में चलाए गए अभियान के दौरान 100 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही 75 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। एसपी अनुराग वत्स ने बताया पंचायत चुनाव में शराब का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा।

जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। ऐसे में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों ने भी अपना कारोबार बढ़ा दिया।अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग भी लगा है। बेहटा गोकुल थाना इलाके में आबकारी व पुलिस विभाग के लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब पेड़ पर लटकते व जमीन के अंदर रखी कच्ची शराब मिली।

एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि 24 घण्टे के इस अभियान में सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद की गई अवैध शराब की भट्ठियों को पकड़ा गया और कई हजार लीटर लहन नष्ट कराते हुए 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया व 75 मुकदमे दर्ज किये गए।एसपी अनुराग वत्स ने बताया पंचायत चुनाव में शराब का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट