
हरदोई पिहानी मार्ग पर थाना हरियावां क्षेत्र के आठवां मील के पास आज एक हादसे में बाइक आग का गोला बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो युवक बाइक से पिहानी की तरफ से हरदोई की ओर जा रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नीम के पेंड़ में जा टकराई जिससे बाइक में आग लग गई।

बाइक पर सवार दो युवकों में से एक दूर जा गिरा तथा दूसरा बाइक में ही फंसा रहा, जिस कारण से उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

मौके पर मौजूद राहगीरों के द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले आई।

जहां पर सुरसा थाना क्षेत्र के शंकरबक्स पुरवा निवासी रंजीत को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट