
रिपोर्ट – अमित श्रीवास्तव
इस अवसरवादी दुनिया में जहां सब अपना व अपने परिवार के बारे में सोचते हैं वही इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनों के अलावा समाज के बारे में भी सोचते हैं।

ताजा मामला मनियर विकासखंड के सरवार ककरघट्टी ग्राम सभा का है जहां के ग्राम प्रधान रामदेव यादव ने कोरोना के महामारी काल में कोरोना से बचाव हेतू अपने खर्चे से अपने गांव को सैनिटाईज्ड कराने के साथ ही साथ अपने विकास खंड कार्यालय व अपने इलाके के 5 किलोमीटर तक की दूरी की मुख्य सड़कों को भी लगातार सैनिटाइज करा कर वायरस मुक्त रखने का प्रयास कर रहे हैं।

यही नहीं इस उदार दिल के सामान्य ग्राम प्रधान ने अब तक अपने खर्चे से हजारों भुखो को भोजन कराने के साथ साथ हजारों मास्क व उनकी जरुरतों का सामान भी उपलब्ध कराया है। बहरहाल ग्राम प्रधान की इस दरियादिली को लेकर आम से लेकर खास तक , साथ-साथ प्रशासनिक अमले में भी इस समय काफी चर्चा हो रही है।