

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी,
सीतापुर: रेउसा पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कस्बे रेउसा में रूट मार्च किया गया। चौराहे पर लोगो को कोविड-19 नियमो की सख्त हिदायत दी गई।बकरीद व रक्षाबंधन पर्व देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रेउसा पुलिस द्वारा रूट मार्च रेउसा कस्बा बाजारों में, ग्रामीण क्षेत्रो में निकाला गया।

के पुलिस समय के बाद दुकान खोलने वाले दुकानदारो को हिदायत दी गई साथ कोविड19 के नियमो का पालन न करने वालो को सख्ती के साथ चौराहे पर रोककर समझाया गया। बाजारो में नियमानुसार समय से दुकाने खोलने व बन्द करने की सख्त हिदायत दी गई। रेउसा थानाध्यक्ष नोवेद सिंह सिरोही ने समय के बाद दुकाने खोलने वाले दुकानदारों को सख्ती के साथ समझाते हुए हिदायत दी।