

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी,
सीतापुर- सेवता कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव, मां और भाई ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी पर लगाया हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेउसा थाना क्षेत्र के कस्बा सेवता निवासी अंबुज उम्र 25 वर्ष पुत्र बल्लू का शव उसके घर के कमरे में मिला। घटना के समय घर में उसकी पत्नी राधा और उसका भाई शुभम था।

सूचना पाकर रिश्तेदारी से वापस आई मृतक की मां विद्या ने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या बहू राधा व उसके प्रेमी ने की है। मृतक के छोटे भाई 19 वर्षीय शुभम का कहना है कि हजरतपुर हैठा थाना तंबौर निवासी जुबेर उसके घर आया हुआ था। उसने मिठाई खिलाई, जिससे वह गहरी नींद में सो गया। पड़ोसियों के जगाने पर उसको घटना की जानकारी हुई।

शुभम के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है।
एसओ रेउसा नोवेद सिंह सिरोही ने बताया कि सूचना मिली है तथा शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।