बाराबंकी: किसानों की समस्याओं को लेकर एमएलसी राजेश यादव का प्रदर्शन।

रिपोर्ट – आदित्य कुमार,

बाराबंकी -किसानो को यूरिया खाद न मिलने व खाद की कालाबाजारी को लेकर आज बाराबंकी के जिला कलेक्ट्रेट में धरना देकर ज्ञापन सौंपते हुए बाराबंकी MLC राजेश यादव “राजू” ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों, हत्याओं, व महंगाई, भ्रष्टाचार, अराजकता को भाजपा सरकार रोकने में पूरी तरह विफल हो गयी हैं, आज किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है,पूरा दिन लाइनों लगने के बाद डन्डे खा कर वापस आना पड़ता है।

आज जो हमारा अन्नदाता उसकी यह हालत है सरकार अपने मद में मस्त है, जनता त्रस्त है, चारों तरफ अफरा-तफरी भरा माहौल है! लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजने का काम हो रहा है, विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किये गये कार्यों का नाम बदलने व रंग बदले व जातिवाद को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है, प्रशासन द्वारा लोगों प्रताड़ित किया जाता है!


प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राममगन रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख दरियाबाद सन्तोष वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष हिमांशु यादव, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड यशवंत यादव, फरजान चौधरी, राजेन्द्र वर्मा, गुड्डू मौर्या प्रधान, अरेन्द्र यादव, चक्खन यादव, पकंज यादव हैदरगढ, रामराज, आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *