
टाइम मैगजीन ने लगातार चौथी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पत्रिका में के सम्मानित 100 लोगों की सूची में शामिल किया है।इन 100 लोगों में अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप, चीन के शी जिनपिंग,ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन,जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल,जो बिडेन व कमला हैरिस भी शामिल है।
टाइम पत्रिका के मुताबिक भारत पिछले 7 दशकों से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश रहा है जिसमें सभी धर्मों के लोग रहते हैं मोदी भारत के एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित सूची में अपनी जगह बनाई है।
प्रतिष्ठित लोगों की सूची में भारतीय मूल के फिल्मी जगत के एक्टर आयुष्मान खुराना,गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई एचआईवी, शोधकर्ता प्रोफेसर रविंद्र गुप्ता, जिन्होंने पिछले साल लंदन में एक मरीज को एचआईवी से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा मरीज है जो एचआईवी मुक्त हो गया है।

इसके अलावा 82 वर्षीय बिलकिस जिन्हें दादी के नाम से भी जाना जाता है, जो CAA के विरोध में शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आने के बाद इन 100 प्रतिष्ठित लोगों की सूची में शामिल किया गया है।
बताते चलें की नरेंद्र मोदी टाइम पत्रिका में वर्ष 2014, 2015, 2017 और अब 2020 में भी इन 100 लोगों की सूची में शामिल हुए हैं।