
बाराबंकी: शहर के डीएम आवास के सामने स्थित सिटी पॉइन्ट रेस्ट्रोरेंट के बेसमेंट में ‘‘द हेलो वॉश’’ नामक आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस लॉन्ड्री का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन पूर्व एम एल सी एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरगोविंद सिंह ने फीता काटकर किया। हेलो वॉश को बाराबंकी लाने का श्रेय कम्पनी बाग में रहने वाले इन्जीनियर आमिर सज्जाद एवं उनकी पत्नी अनम फातिमा को जाता है। हरगोविंद सिंह ने दम्पत्ति की प्रशंसा करते हुए कहा की मोदी जी की कही हुई बात आपदा में अवसर को सच बनाया है। उन्होंने यह भी अपील किया कि ऐसे हाई टेक बिजनेस का समर्थन करें जिससे कि और युवा व्यापार में देश का नाम रौशन कर सकें। और लोकल पे वोकल के तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
उदघाटन के समय बाराबंकी के वरिष्ठ व्यापारी एवं गणमान्य सदस्य डॉ सुधीर वर्मा , खुर्शीद रिजवी, फराज अख्तर ,सुनील वर्मा , सरदार रविन्द्र पाल सिंह , सरदार मनमीत सिंह, मयूर खरे , हुमायुँ नईम खां , ब्रजेश दीक्षित ,आरिफ ,इं सजिद हनफी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय