
बाराबंकी। ग्राम चैनपुर तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी में अवैध शराब बनाए जाने के कार्य में लिप्त संपूर्ण ग्राम के समग्र विकास एवं समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित किए जाने हेतु गरीब,बेरोजगार,विधवा,निराश्रित व्यक्तियों/महिलाओं को मधुमक्खी पालन एवं संबंधित अन्य उत्पाद की प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जनपद बाराबंकी के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की पहल पर प्रेरणा से “आत्मनिर्भर भारत” व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के “ग्राम स्वराज” भारत जैसी संकल्पना को पूर्ण किया जा सके।

जिसके अंतर्गत आज संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी फतेहपुर व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के नेतृत्व में ग्राम चैनपुरवा के ग्रामीणों परिवार परिवारों द्वारा निर्मित बीवैक्स दिये की बिक्री ग्रामीणों द्वारा की गई तथा बीवैक्स दिये को खरीदने हेतु उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा खरीद हेतु प्रेरित किया गया।जिससे जनसामान्य में इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न हो।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह