गरीबों की पट्टे की भूमि एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर :- जिलाधिकारी

हरदोई – तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पट्टे की भूमि एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जों की भारी संख्या में आयी शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील के समस्त कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि गावों में गरीबों की पट्टे की भूमि पर एवं चकरोड, खेल मैदान आदि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।
उन्होने कहा कि अगले तहसील दिवस से पहले भूमि विवाद संबंधी सभी शिकायतों का निस्तारण कानूनगो व लेखपाल हर-हाल में प्राथमिकता पर करायें और गंभीर विवादों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को अवगत कराते हुए भूमाफियों तथा दंबगों पर कठोर कार्यवाही करें और अगले सम्पूर्ण समाधान तक भूमि विवादों का निस्तारण न कराने वाले लेखपालों को निलम्बित करते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वृद्वावस्था, निराश्रित एवं दिव्यांग पेंशन की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र पेंशनरों की पेंशन किसी कारण रूक गयी है उनका पुनः सत्यापन कराते हुए उनकी पेंशन बहाल करायें और नवीन पेंशन आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ करें। विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित समय पर ट्रांस्फरमरों को बदला जाये और उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करें तथा अन्य विभागों की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को परेशान करने आदि शिकायतों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांवों में गरीबों को परेशान करने एवं अत्याचार करने वालों को चिन्हित करें और उन सभी पर गुंडाएक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करें तथा गांव में होने वाली हर छोटी बड़ी वारदात की सूचना लेखपाल एवं बीट सिपाही से प्रतिदिन प्राप्त करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकरी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, डीएफओ वी0के0 आन्नद, एसओसी चकबन्दी बीएन उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – शिवहरि दीक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *