
हरदोई : शाहाबाद ब्लॉक सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं और पुरुषों की भीड़ कंबल पाकर गरीबों के खिले चेहरे शाहाबाद के ब्लॉक सभागार में तहसील प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रजनी तिवारी पहुंची विधायक ने लगभग 250 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए विधायक के हाथों से कमल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी भीषण सर्दी में तिराहो व चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं और कंबल वितरण का कार्यक्रम आज से शुरू कर दिया गया है।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ तहसीलदार अवधेश कुमार बस शाहाबाद कोतवाल शिव शंकर सिंह मौजूद रहे
रिपोर्ट – शिवहरी दीक्षित