
सीतापुर – पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने किया हथियारों का परीक्षण।
सीतापुर शहर की पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने हथियारों का परीक्षण किया।

आपको बता दें कि इसमें जिस टाइप से जो आंसू गैस के गोले होते हैं इसके अलावा अन्य तरीके की जो राइफल से उन सभी का परीक्षण यहां पर किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षण पंचायत चुनाव की तैयारियों की कड़ी में किया गया। आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में इस परीक्षण को किया गया।

इस दौरान जितने भी हथियार होते हैं, सभी को चलाकर इन पुलिसकर्मियों ने देखा, ताकि पंचायत चुनाव में जिस तरह की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है उनसे किस प्रकार निपटा जाए और हालातों को किस तरीके से संभाला जा जाये। अतः इन सभी हथियारों के परीक्षण पुलिस लाइन में किए गए। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को अन्य ट्रेनिंग भी दी गई।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी