परवेज कुरैशी बने मिस्टर मुजफ्फरनगर, पुरकाजी में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 

जनपद मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में जिला स्तरीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एबीबीएफ एशोसिएशन के तत्वधान में मिस्टर मुजफ्फरनगर का आयोजन कस्बे के एक बैंकट हाॅल में किया गया। जिसमें स्टेट जजो ने मिस्टर मुजफ्फरनगर परवेज़ कुरैशी का चुनाव किया, पुरकाजी निवासी पूर्व मिस्टर यूपी एवं वरिष्ठ बाॅडी बिल्डर राशिद काजी व बाडी बिल्डर रिहान जोयजा ने एबीबीएफ एसोशिएशन के बैनर तले पुरकाजी में मिस्टर मुजफ्फरनगर बाॅडी बिल्डर प्रतियोगिता रूडकी रोड स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित की गई। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह व मुख्य अतिथि देवराज पंवार ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता के आरंभ में मिस्टर पुरकाजी के लिए क्लासिक प्रतियोगिता हुई जिसमें शोएब कुरैशी को मिस्टर पुरकाजी, रिहान कुरैशी को मसलमैन, बेस्ट पोजर का खिताब उस्मान अल्वी ने अपने नाम किया। उसके बाद मिस्टर मुजफ्फरनगर प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें  करीब 300 बॉडी बिल्डरो से भाग लिया। जिसमें सात वेट कैटेगरी बनाई गई। 
प्रतियोगिता में  प्रतिभाग करने वाले बाडी बिल्डरो को मेडल व सिल्ड अतिथियो कें द्वारा भेट की गई।

इन बिल्डरो में से तीन बाडी बिल्डरो को फाइनल  के लिए चुना गया। जजो ने इन तीनो  बॉडीबिल्डर मे  मिस्टर मुजफ्फरनगर प्रवेज कुरैशी व मसलसमैन सावेज  कुरैशी, बेस्ट पोजर मान अंसारी को चुना गया। इन विजेताओ को ट्राफी व सर्टिफिकेट भेट किए। वही कार्यक्रम के बीच में पूर्व मिस्टर इंडिया मौ उवेश बरेली, पूर्व मिस्टर यूपी अलीम गौर, फरीद मलिक उर्फ सोनू ने कार्यक्रम में बाडी प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मौजूद दर्शको ने उनके बाडी प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम में कर्नल सुरेंद्र शर्मा व उनकी पत्नी अनन्या शर्मा की ओर से सारे गा मा पा संगीत का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में आयोजक पूर्व मिस्टर यूपी राशिद काजी,वरिष्ठ बाडी बिल्डर एवं कोच रिहान जोयजा, शहजाद तुर्क, गुडडू प्रधान समेत स्टेट जज कामेश्वर त्यागी, फईम रजा पूर्व इंडिया, तनवीर खान, तौसिफ खान, डा शहजाद, प्रशांतवीर समेत कस्बे के पूर्व चैयरमैन तारिक मुस्तफा,राशिद शोरूम,शोएब काजी, अहसान, दीपक वर्मा, सैय्यद मियां, कासिफ काजी,आरिफ, फकरेआलम, फरमान अली समेत सहारनपुर के मशहूर बाडी बिल्डर राहत खान मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संजीव कुमार, मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *