
सीतापुर – लहरपुर कोतवाली पुलिस ने 2 शातिर चोरों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
कोतवाली प्रभारी राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त राधेश्याम पुत्र मेवा लाल निवासी जंगलीनाथ मंदिर थाना लहरपुर रमपुरवा मोड़ से एवं अभियुक्त टिकारी उर्फ अखिलेश पुत्र मिश्री लाल निवासी पंकिनपुरवा थाना तालगांव को नारेपुरवा बाग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
राधेश्याम के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरोहोंडा स्प्लेंडर बरामद हुई इसी क्रम में टिकारी के पास से दो मोबाइल व ₹530 बरामद हुए। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, आरक्षी अब्बूहादी खान, जटा शंकर यादव, मोहम्मद कासिम, नग कुमार, मनोज कुमार की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी