बाराबंकी: विभिन्न स्थानों पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक।

बाराबंकी। सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वालंबन हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिलाओं / बच्चियों को विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर जागरूक किया जा रहा है एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

उक्त के क्रम में आज थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत लखपेड़ाबाग स्थित प्राथमिक विद्यालय, थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत जीजीआईसी सतरिख व थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जालिम पुरवा चौकी सहादतगंज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरुक किया गया एवं उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गयी ।

उक्त कार्यक्रम में एएचटीयू प्रभारी शमानाज़ सिद्दीकी, म0उ0नि0 माया यादव, चौकी प्रभारी सहादतगंज धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा व बालिकाएं एवं गांव की तमाम महिलाएं/बच्चियां आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *