हरदोई : घर में सो रही महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी।

हरदोई के कोतवाली कछौना इलाके के बालामऊ गांव में घर में सो रही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई।घटना से सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे पूरे मामले की जांच पड़ताल की और के लिए बात कही है घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

बालामऊ गांव के रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल रामदीन की 58 वर्षीय बहू मिथिलेश पत्नी जितेंद्र बहादुर सिंह की रात में उसके ही घर में सोते समय अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। मिथिलेश अपने ससुर रामदीन अपनी सास गंगादेई के साथ रहती थी।मृतका की बहू लखनऊ में अपने बच्चों के साथ रहती है जबकि इनका बेटा 6 माह पूर्व रेप के मुकदमे में जिला कारागार में बंद है।

सुबह जैसे ही पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप फैल गया। मामले की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक हंसमती व सीओ बघौली उमाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे।यहां फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए।

एसपी ने बताया कि मृतका का पुत्र रितेश 6 माह पूर्व एक रेप के मामले में जेल गया है। एसपी के मुताबिक परिजनों का कहना है उसी को लेकर के महिला की हत्या की गई है ऐसी आशंका जताई गई है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है पूरी घटना का अनावरण किया जाएगा।परिजन लूटपाट का भी आरोप लगा रहे हैं पुलिस इसे भी जांच के दायरे में रख रही है।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *