
भरथना,इटावा। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शासन के निर्देशानुसार दो घण्टे के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक बनने वाली एम ए की छात्रा ने दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया महिला शसक्तीकरण की मिसाल कायम की है।
सोमवार आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम मोढी निवासिनी एम ए की छात्रा कुमारी रिंकी पाल पुत्री श्याम सिंह पाल को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक के लिए भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिम्मेदारी मिलते ही कुमारी रिंकी पाल ने कोतवाली कार्यालय में आये दो फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करके उनका निस्तारण कराया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क,मैस,अभिलेखों का निरीक्षण किया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। इससे पूर्व दो घण्टो की प्रभारी निरीक्षक कुमारी रिंकी पाल के थाना परिसर में प्रवेश करते है कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने कुमारी रिंकी पाल का बुके भेंट कर स्वागत किया वहीं थाना गेट पर पहरा पर तैनात नीशू मलिक ने सलूट कर अतिथि कुमारी रिंकी पाल सम्मान किया।
रिपोर्ट – शिवांग तिमोरी, संवाद सूत्र, भरथना, इटावा