
बाराबंकी: यू तो पुलिस की वर्दी पर बहुत आरोप लगते है और खाकी को बदनाम करने में भी कुछ पुलिसकर्मी कसर नही छोड़ते लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी है जो खाकी का दायित्व तो समझते ही है और उसका फर्ज भी पूर्ण ईमानदारी से निभाते है।
दरअसल बाराबंकी पुलिस की फील्ड यूनिट में तैनात आरक्षी मानवेन्द्र को रास्ते में एक पर्स मिला, जिसमें 5000 रुपये व अन्य जरूरी कागजात थे। पर्स में मोहित शर्मा पुत्र रामखेलावन निवासी डेरेराजा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी का पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं 5000 /-रुपये थे।
ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सिपाही ने पहचान पत्र के आधार पर थाना टिकैतनगर के माध्यम से मोहित शर्मा से सम्पर्क किया एवं मोहित शर्मा का पर्स उनके सुपुर्द किया। पर्स पाकर संबंधित व्यक्ति ने पुलिस का आभार प्रकट किया एवम आरक्षी के कार्य की जमकर सराहना की।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा