अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कौशल त्रिपाठी उपाध्यक्ष राकेश शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों का बार सभागार मे हुआ स्वागत!

THE INDIAN OPINION

बाराबंकी : राष्ट्रहित के लिए सदैव अग्रणी रहने वाले अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह जिला बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित किया गया.

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ता परिषद के चयनित पदाधिकारियों का स्वागत युवा अधिवक्ता रूबी सिंह तथा उनके सहयोगियों द्वारा किया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप कल्याणी के सफल संचालन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह ने अधिवक्ता परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा की अधिवक्ता परिषद गैर राजनैतिक संगठन है जो अधिवक्ता हित में ही कार्य करता है। संतोष सिंह ने युवा अधिवक्ताओं को अधिवक्ता परिषद से परिचित कराते हुए कहा कि यह संगठन लंबे समय से राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और सभी वर्गों के अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलने का काम कर रहा है अधिवक्ता परिषद का उद्देश्य अधिवक्ता समाज को संगठित रखते हुए युवा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कार्य करना और साथ ही समाज में अनुशासन और न्याय प्रिय वातावरण की स्थापना करना है.

जिला बार के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्वोधन में कार्यक्रम की सराहना की , जिला बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ट उपाध्यक्ष नरेश सिंह ने अधिवक्ता परिषद को बौद्धिक क्षमता वान संगठन बताया। सीनियर महिला अधिवक्ता रमा सिंह ने अधिवक्ता परिषद को अधिवक्ता हितकारी संगठन बताया।इस अवसर पर आयोजक द्वारा अध्यक्ष कौशल त्रिपाठी,महामंत्री सचिन प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,कोषाध्यक रवि रंजन श्रीवास्तव,मंत्री सर्वेश श्रीवास्तव,प्रवीण शर्मा,ओ पी विश्वकर्मा,दीपक मिश्रा, साची गाबा, दौलता कुमारी ,नेहा मौर्या,विनय कुमार रावत,राम मूर्ति वर्मा प्रदीप कुमार यादव,अंजली यादव,ध्रुव यादव,शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर तिवारी,शासकीय अधिवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास्तव,शासकीय अधिवक्ता सुनील मौर्या,शासकीय अधिवक्ता प्रवीण शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। अंत में वरिष्ट महिला अधिवक्ता सुमन देवी तथा सुषमा शर्मा ने आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *