प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर धोखाधड़ी से कथित बीजेपी नेता ने करोड़ों कमाए, पीड़ित के आरोप पर पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की कार्रवाई!

द इंडियन ओपिनियन
लखनऊ

प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले कथित भाजपा नेता व कृष्णा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के मालिक कृष्णा चौरसिया और उनके मैनेजर प्रदीप वर्मा व अनिल चौधरी के खिलाफ थाना BBD के अंतर्गत FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह पूरा मामला इंदिरा नगर निवासी संजय यादव से जुड़ा है।

संजय यादव (पीड़ित)

पीड़ित संजय यादव ने बताया कि आरोपी कथित बीजेपी नेता से उनकी पहचान बस्ती के पास खलीलाबाद निवासी कृष्णा चौरसिया से कई वर्ष पूर्व हुई थी। आरोपी ने उन्हें लखनऊ में अच्छी लोकेशन पर जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। उसके विश्वास में आकर संजय ने लखनऊ में जमीन खरीदने के लिए उसकी बात मान ली। चौरसिया ने उनसे 82 लाख रुपये ठगी के रूप में हड़प लिए। यही नहीं, कृष्णा चौरसिया खुद को प्रॉपर्टी डीलर, भाजपा नेता और एक विधायक का करीबी बताते हुए कई जनपदों में लोगों के साथ ठगी का शिकार बना चुका है।

पीड़ित के अनुसार, कई जनपदों में कृष्णा चौरसिया के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी और ठगी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

के.के. चौरसिया (आरोपी)

पीड़ित के आरोप के अनुसार, लखनऊ के BBD थाना क्षेत्र के गोयल हाइट्स में रहने वाला कृष्णा कुमार चौरसिया, पुत्र सुरेंद्रनाथ चौरसिया, प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। वह सीधे-साधे लोगों के साथ फ्रॉड और धोखाधड़ी कर उनकी गाढ़ी कमाई हड़प कर चुका है और करोड़ों की अवैध संपत्ति बनाकर कई लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ चलता है। यही नहीं, इसके मैनेजर प्रदीप वर्मा और अनिल चौधरी भी इस जालसाजी में पूरी तरह शामिल हैं।

भाजपा नेताओं के साथ आरोपी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है!

पीड़ित संजय यादव बताते हैं कि 6 फरवरी 2013 को उन्हें ग्राम उत्तरधोना में 3000 स्क्वायर फीट जमीन का बैनामा कराकर स्टांप खरीदने के नाम पर उनसे 2,14,500 रुपये नगद लिए गए। इसके बाद भी चालाकी से अपनी कंपनी के नाम का स्टांप खुद लगवाकर उन्हें धोखा देते हुए 3000 स्क्वायर फीट जमीन में खुद साझेदार बनकर एक बड़ा फ्रॉड किया गया। धीरे-धीरे संजय यादव से षड्यंत्र करके 82 लाख रुपये हड़प लिए और मांगने पर 20 लाख और 15 लाख के दो चेक देते हुए भुगतान का आश्वासन दिया, लेकिन भुगतान नहीं हुआ।

आरोपी के खिलाफ पहले भी मुकदमे चल रहे हैं, पीड़ित ने उपलब्ध कराई अखबार की कटिंग!

पता चला कि आरोपी चौरसिया ने पहले ही इस चेक का स्टॉप पेमेंट लगवा रखा था, जिससे संजय यादव के खाते से चेक बाउंस हो गया। संजय यादव ने जब श्री चौरसिया से मिलने की कोशिश की और उनके कार्यालय पहुंचे, तो कृष्णा चौरसिया व उनके मैनेजर प्रदीप वर्मा ने उन्हें असलहा दिखाते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत संजय यादव द्वारा BBD थाने में करने के बाद आरोपी बिल्डर और भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *