CAA के तहत सरकार ने जिन व्यक्तियों को भारत की नागरिकता दी है, उनके नाम सामने आ गए हैं।

14 लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की घोषणा के बाद 15 मई को पहली बार नागरिकता सर्टिफिकेट दिए गए।

CAA, या नागरिकता संशोधन अधिनियम, के तहत भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत 14 लोगों को बुधवार, 15 मई को दिल्ली में नागरिकता प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही, ईमेल के माध्यम से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले अन्य लोगों को डिजिटली साइन किए गए सर्टिफिकेट भेजे जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने 14 लोगों को नागरिकता प्रमाणपत्र दिए, समाचार एजेंसी PTI ने बताया, संबंधित वेब पोर्टल पर 14 व्यक्तियों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था।

14 लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की घोषणा के बाद 15 मई को पहली बार नागरिकता सर्टिफिकेट दिए गए। इन चौदह व्यक्तियों में अर्जुन, लक्ष्मी, चंदर कला, भावना, हरजी, यशोदा और हरीश शामिल हैं।

अर्जुन ने सर्टिफिकेट मिलने पर खुशी व्यक्त की। 2014 मार्च में वह पाकिस्तान से भारत आए। श्री अर्जुन ने कहा,

“मैं बहुत खुश हूं कि मुझे नागरिकता मिली है. मैं पढ़ नहीं सकता था क्योंकि मेरे पास सर्टिफिकेट नहीं था. मैं एक छोटी सी नौकरी कर रहा था. अब, कम से कम मेरे बच्चे पढ़ सकते हैं…मैं PM मोदी और अमित शाह का शुक्रगुजार हूं.”

सितंबर 2014 में, अर्जुन की तरह भारतीय नागरिकता पाने वाली लक्ष्मी और चंदर कला पाकिस्तान से भारत आईं। 2014 में भावना और हरजी पाकिस्तान से भारत आए। भावना ने घोषणा की,

“मुझे आज नागरिकता मिली है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, अब हम आगे पढ़ सकेंगे… मैं 2014 में यहां आई थी. जब CAA पास हुआ था, तब बहुत खुशी हुई थी…पाकिस्तान में हम लड़कियां पढ़ नहीं पाती थीं और घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, अगर बाहर जाना होता था, तो बुर्का पहन कर निकलती थीं…”

 

11 मार्च, 2024 को भारत सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2024 जारी किया। भारतीय नागरिकता कानून (CAA) के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को नागरिकता दी जाएगी। ये समुदाय इन तीनों देशों में अल्पसंख्यक हैं। लेकिन ये लाभ 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आने वालों को ही मिलेंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *