The Indian opinion
Pratapgarh
सियासी दिग्गजों के लिए चर्चित उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट में प्रदेश के चर्चित शिक्षाविद डॉक्टर एसपी सिंह पटेल को लेकर समाज के सभी वर्गों में उत्साह का माहौल है. समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता जाति धर्म के बंधनों से आगे बढ़कर डॉक्टर एसपी सिंह पटेल को जिताने के लिए पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं .
इसी क्रम में सपा के वरिष्ठ नेता और
प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्याम लाल पाल ने सपा प्रत्याशी डॉo एसपी सिंह पटेल के समर्थन में 39 लोकसभा प्रतापगढ़ में जोश का माहौल बना दिया.
“पिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए)की मजबूती ही भाजपा को सत्ता से दूर कर रहा है।लोकतंत्र की मजबूती, संविधान की सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को एमएसपी, महिलाओं की सुरक्षा, पुरानी पेंशन, किसानों की कर्ज माफ़ी, गरीबों को निःशुल्क इलाज जैसे मुद्दों को लेकर ही इण्डिया गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।”
उक्त बातें सोमवार को विक्रमपुर (पूरेबान) बेलखरी रोड, मोहनगंज, प्रतापगढ़ में इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल के समर्थन आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा। उन्होंने कहा कि “भाजपा और उसका एनडीए गठबंधन मंदिर मस्जिद, हिन्दू मुसलमान में अटका हुआ है। उसे देश के आम आदमी की मूलभूत समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।”
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के यहां पहुंचने पर सपाइयों व गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। आयोजित जनसभा में शामिल पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने उपास्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार ने जनता को विकास का झूठा सपना दिखाकर हर कदम पर असहनीय दर्द ही सौंपा है। उन्होंने कहा कि किसानों को यह सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दे सकी। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नौजवान रोजगार की तलाश में पेपर लीक की पीड़ा के बीच दर दर की ठोकर खा रहा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने हरी प्रसाद मौर्य की पत्नी व मौर्य स्वीट्स एवं हरी पैलेस के मालिक सुनील मौर्य जिलाध्यक्ष युवा मौर्य बंधुत्व क्लब प्रतापगढ़ की माता मालती देवी जी की स्मृतिशेष में पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
वही आयोजित जनसभा में प्रसिद्ध लोक गायिका प्रीति पाल ने अपनी बिरहा की प्रस्तुति से लोगों में समा बांधा।
जनसभा को प्रमुख रुप से आशुतोष पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर पट्टी विधायक राम सिंह पटेल, रानीगंज विधायक आर.के. वर्मा, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, संजय पांडे, महिला सभा जिला अध्यक्ष शांति सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष पाल, जावेद खान, भैया राम पटेल, सफात खान, अनिल यादव, गुलफाम खान, अंकुर मौर्य, अहमद अली, राजू यादव, रमेश पाठक, समीम खान, शहरे आलम, शिबू, सौरभ सिंह, के. के. पाल आदि मौजूद रहे I