जिला बार के संस्थापक पंडित कन्हैयालाल की याद में अधिवक्ताओं ने स्थापित किया संस्कार सम्मान और सहयोग का अदभुत संगम!


बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन के इतिहास में आज का दिन एक अद्भुत आयोजन के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। जिला मुख्यालय के सभी अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के संस्थापक और प्रथम अध्यक्ष पंडित कन्हैया लाल शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट हुए वरिष्ठ एक तरफ जहां वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया वहीं दूसरी तरफ युवा अधिवक्ताओं को भी सम्मान दिया गया ।

आयोजकों ने उन अधिवक्ताओं को भी न्यायिक अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सम्मानित करवाया जो न्यायालय से जुड़े समाचारों का प्रकाशन करते हैं और पत्रकारिता का भी धर्म निभाते हैं । पंडित कन्हैया लाल शुक्ल के योगदान की चर्चा करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश पीके सिंह ने कहा की समस्त आयोजक मंडल इस बात के लिए धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने अपने ऊंचे संस्कारों का परिचय देते हुए अधिवक्ता समाज के पितामह बार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय कन्हैया लाल शुक्ला जी को याद करने के लिए इतना सुंदर आयोजन किया है इसके साथ ही जनपद न्यायाधीश ने कार्यक्रम में युवा अधिवक्ताओं और जिला बार पुस्तकालय के लिए सैकड़ो कीमती पुस्तकों का दान करने के लिए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी की भी तारीफ की।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने भी आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि हम इतनी बड़ी विभूति की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद है जो 1904 में वकालत में आए उन्होंने जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी की स्थापना की और लगभग 49 वर्षों तक जिला बार के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करते रहे । अपर जिलाधिकारी ने कहा की अधिवक्ता समाज ने सदैव देश को सही दिशा दिखाई है उम्मीद है कि आगे भी अधिवक्ता समाज अपने महान धर्म का निर्वहन करता रहेगा ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी ने कहा की यह बाराबंकी के अधिवक्ताओं के संस्कार हैं उनके ऊंचे विचार है कि वह अपने पूर्वजों का सदैव सम्मान करते हैं स्वर्गीय पंडित कन्हैयालाल शुक्ला ने जिला बार एसोसिएशन के रूप में जो बीजरोपित किया था वह एक बड़ा वृक्ष बन चुका है ।

कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष पंडित राम गोपाल शुक्ला पूर्व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह समेत लगभग सभी पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के संयोजक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अमित अवस्थी ने कार्यक्रम का संचालन किया सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अमित अवस्थी ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं और आने वाले समय में इस कार्यक्रम को और विस्तृत रूप से आयोजित किया जाएगा जिसमें न्यायालय कमी न्यायालय में प्रमुख और प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समाज के सभी वर्गों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष के भाषण देते हुए जिला बार के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई ने कहा कि पंडित कन्हैया लाल शुक्ल ने जिला बार एसोसिएशन की स्थापना करते हुए अधिवक्ता समाज को जो दिशा दिखाई थी जिस मार्ग का निर्माण किया था जो पद चिन्ह छोड़े थे बाराबंकी बार एसोसिएशन बाराबंकी का अधिवक्ता समाज सदैव उन पदचिन्हों का और पंडित जी के विचारों का अनुसरण करता रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *