राजस्थान कोटा में महीने में 104 बच्चों की मौत का मामला पूरे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है। उसी मामले गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी एस के तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गोरखपुर में हो रही मासूमो की मौत पर कहा कि जो कोटा में हुआ है वो जांच का विषय है। और यहाँ गोरखपुर जिले में मासूमो की मौत की संख्या बहुत कम हो गयी है।
वही महीने भर में 5 से 6 बच्चों की मौत होती है, इसी के अनुसार हमारे यहाँ नवजात शिशु विशेष ध्यान दिया जाता है। उसी के अनुसार जिले भर मे 1000 बच्चों में 5से 6की मौत होती है। वही उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत या तो समय से पहले जन्म होने पर या तो वजन कम होने पर या पीलिया होने पर होती हैं। जिसमे सुधार किया जा रहा हैं, फिलहाल इस समय स्थिति सामान्य है
जब जिलास्पताल में स्थिति का जायजा लिया गया तो वहाँ भी व्यवस्था सामान्य थी, वही 2 मरीज सामान्य थे तो पीआईसीयू मे भी मरीजो की संख्या काम देखने को मिला।
रिपोर्ट – मनोज कुमार