सपा प्रत्याशी ने जताई कई बूथों पर गड़बड़ी की आशंका,EVM में कथित हेराफेरी को लेकर भी चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग!

The Indian Opinion
Jaunpur

छोटी घटनाओ के अलावा आमतौर पर उत्तर प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा है लेकिन पूर्वांचल की सबसे चर्चित सीटों में शामिल जौनपुर में कई बूथों पर हंगामे और गड़बड़ी की शिकायते आती रही.

BSK

जौनपुर से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने इंटरनेट मीडिया पर दिए बयान और संदेश के माध्यम से कई पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी का आरोप लगाया कुछ पोलिंग बूथ पर भाजपा विधायक और जिला अध्यक्ष पर सपा समर्थकों को मतदान से रोकने का आरोप लगाया और मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया.

इतना ही नहीं देर शाम मतदान समाप्त होने के पश्चात ईवीएम मशीनों के परिवहन की व्यवस्था पर भी उन्होंने संदेह जताते हुए अज्ञात स्थान पर निजी वाहनों में ईवीएम मशीनों को संदेहास्पद परिस्थितियों में ट्रांसपोर्ट करने का भी आरोप लगाया .

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बाबू सिंह कुशवाहा ने शंका जताई कि ईवीएम मशीनों का दुरुपयोग करके चुनाव प्रभावित करने का प्रयास हो सकता है पोलिंग बूथ के गड़बड़ी के अलावा उन्होंने ईवीएम मशीनों के परिवहन पर संदेह जाते हुए निर्वाचन आयोग से गंभीरता से जांच और हस्तक्षेप करने की मांग की है .

#electioncommissionofindia
#dmjaunpur#ceoup #chiefelectoralofficerup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *