The Indian Opinion
Jaunpur
छोटी घटनाओ के अलावा आमतौर पर उत्तर प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा है लेकिन पूर्वांचल की सबसे चर्चित सीटों में शामिल जौनपुर में कई बूथों पर हंगामे और गड़बड़ी की शिकायते आती रही.
जौनपुर से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने इंटरनेट मीडिया पर दिए बयान और संदेश के माध्यम से कई पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी का आरोप लगाया कुछ पोलिंग बूथ पर भाजपा विधायक और जिला अध्यक्ष पर सपा समर्थकों को मतदान से रोकने का आरोप लगाया और मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया.
इतना ही नहीं देर शाम मतदान समाप्त होने के पश्चात ईवीएम मशीनों के परिवहन की व्यवस्था पर भी उन्होंने संदेह जताते हुए अज्ञात स्थान पर निजी वाहनों में ईवीएम मशीनों को संदेहास्पद परिस्थितियों में ट्रांसपोर्ट करने का भी आरोप लगाया .
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बाबू सिंह कुशवाहा ने शंका जताई कि ईवीएम मशीनों का दुरुपयोग करके चुनाव प्रभावित करने का प्रयास हो सकता है पोलिंग बूथ के गड़बड़ी के अलावा उन्होंने ईवीएम मशीनों के परिवहन पर संदेह जाते हुए निर्वाचन आयोग से गंभीरता से जांच और हस्तक्षेप करने की मांग की है .
#electioncommissionofindia
#dmjaunpur#ceoup #chiefelectoralofficerup