उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2019) का आयोजन इस साल अक्टूबर अंत तक आयोजित होगी. इसको लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यूपी टीईटी के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले वर्ष के प्रथम तिमाही तक कराए जाने पर विचार किया जा रहा है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को टीईटी के लिए जल्द बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा है.
टीईटी 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सितंबर महीने में शुरू की जाएगी. अक्टूबर अंत तक परीक्षा कराने के बाद दिसम्बर तक टीईटी 2019 का परिणाम घोषित किया जाएगा. इस संबंध में जल्द ही विज्ञापन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि टीईटी 2019 अक्टूबर अंत तक कराने का प्रस्ताव है. शासन के साथ बैठक के बाद टीईटी का कार्यक्रम जारी किया जाएगा.
45 हजार पदों के लिए होगी भर्ती प्रक्रिया
उधर बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है. मामला कोर्ट से निस्तारित होने के बाद अगले वर्ष तक नई शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि योगी सरकार की तिसरी बड़ी भर्ती परीक्षा में करीब 45 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
रिपोर्ट आदित्य कुमार