
बाराबंकी: थाना कुर्सी पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा मय एक अदद कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त क्रम में थाना कुर्सी पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त नौमीलाल रावत पुत्र परशुराम रावत निवासी जहांगीराबाद मजरे बहरौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को नहर कोठी पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0-224/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह