
बाराबंकी: शासन द्वारा चलायी गयी तबादला एक्सप्रेस में 40 पीसीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। माना जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव के पहले शासन द्वारा लंबे समय से नियुक्त अधिकारियों का तबादला अन्यत्र कर दिया गया है।

उक्त के क्रम में तहसील नवाबगंज में तैनात उपजिलाधिकारी पंकज सिंह का तबादला अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ किया गया जिसके चलते सदर तहसील रिक्त हो गयी।

शासन द्वारा किये गए तबादले के क्रम में जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा आदेश निर्गत करते हुए सुमित यादव जॉइंट मजिस्ट्रेट को नवाबगंज उपजिलाधिकारी के पद का दायित्व सौंपा गया है आपको बता दे श्री यादव इसके पूर्व एसडीएम फतेहपुर के तौर पर कार्य सरकार का निर्वहन कर रहे थे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा