
बाराबंकी।कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।चीनी सेनाओं को पूर्वी लद्दाख में पीछे धकेलकर भारत की सेनाओं ने अपना पराक्रम दिखा दिया है।मुकुट बिहारी शनिवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित ई-चिंतन शिविर में ऑनलाइन माध्यम से बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाजपा के संकल्प विषय पर बोलते हुए उन्होने जनसंघ से लेकर मोदी सरकार तक की वैचारिक प्रतिबद्धताओं एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।देश की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से कार्यकर्ताओं को परिचित कराया।उन्होने कहा कि एक दौर वह था जब 1962 में चीन ने भारत पर आक्रमण किया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू शांति प्रस्ताव भेजकर कबूतर उड़ाने में लगे थे जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था जबकि मोदी के नेतृत्व में चीन की सेनाएं लद्दाख क्षेत्र से वापस लौटने को मजबूर हो गयीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते ही प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में पांच परमाणु विस्फोट करके दुनिया को जता दिया था कि भारत परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बन चुका है।उन्होने पड़ोसी मित्र देशों के साथ बेहतर सामरिक सम्बंधों, उरी एवं पुलवामा की घटनाओं के बाद भारत द्वारा की गयी सर्जिकल व एयर स्ट्राइक की चर्चा भी की।कहा कि ड्रोन हमलों से निपटने के लिए सरकार प्रभावी योजनाओ पर कार्य कर रही है।राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं राष्ट्रीय उत्थान के लिए समर्पित भाजपा की नीतियों को आम जनमानस तक पहुँचाने के लिए उन्होने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया।
जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया।सन्चालन शीलरत्न मिहिर ने किया।जिला महामंत्री गुरूशरण लोधी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री रामचन्द्र कनौजिया, क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी,रचना श्रीवास्तव,सन्दीप गुप्ता,विजय आनन्द बाजपेई,अरविंद मौर्य,सीए अश्विनी श्रीवास्तव,रोहित सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव सहित सभी जिला पदाधिकारी ,मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा