जिला पंचायत सदस्यों एवं ब्लॉक प्रमुखों का अभिनन्दन समारोह आयोजित।

बाराबंकी।जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि जिले में विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।विकास कार्यो का खाका तैयार किया जा रहा है जिसमे प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।जिला पंचायत अध्यक्ष बुधवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोल रही थीं।प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी रामचन्द्र कनौजिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा का कुनबा और मजबूत हुआ है।

सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव की सफलता से कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है जिसके बलबूते आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित है।विधायक सतीश शर्मा, शरद अवस्थी,सुधीर कुमार सिंह सिद्धू,सन्तोष सिंह, हरगोविन्द सिंह एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।भाजपा के सभी ब्लॉक प्रमुखों एवं जिला पंचायत सदस्यों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए जाने वाले ब्लॉक प्रमुखों में दरियाबाद के आकाश पांडेय,बनीकोडर के उर्मिला वर्मा, पुरेडलाई के रत्नेश सिंह, सूरतगंज के लकी सिंह, रामनगर से संजय तिवारी,देवा से धर्मेंद्र यादव,हरख से रवि रावत, सिद्धौर से प्रतिनिधि दिनेश रावत एवं हैदरगढ़ के प्रतिनिधि रामदेव रावत शामिल रहे।जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए भाजपा की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुँचाने का आह्वाहन सभी से किया।सन्चालन सन्दीप गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर अजीत प्रताप सिंह, जगदीश प्रसाद गुप्त, रचना श्रीवास्तव,अरविंद मौर्य,शीलरत्न मिहिर,प्रमोद तिवारी,विजय आनन्द बाजपेई,रोहित सिंह,राम सिंह वर्मा ,गुरूशरण लोधी एवं काफी संख्या में जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *