पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से तय होगा विकास का रास्ता- कनौजिया

बाराबंकी: भाजपा ने पंचायत चुनाव में जिस तरह से जीत हासिल की है वह विरोधियों के लिए एक साफ संदेश है कि आने वाले 2022 के चुनाव में जनता एक बार फिर मोदी और योगी को समर्थन देकर उत्तर प्रदेश में कमल खिलाने की तैयारी में लगी हुई है। पंचायत चुनाव से विपक्षी पार्टियों के में खलबली मची हुई है क्योंकि अब तक प्रधानमंत्री मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास का ग्राम पंचायतों में सफल क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर नहीं हो पा रहा था जिसका प्रमुख कारण था कि विपक्ष के लोग सीटों पर अपना कब्जा जमाए हुए थे और वह ग्राम के विकास में टांग अड़ाते रहते थे लेकिन पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के आगे उन लोगो ने अपने घुटने टेक दिए है और अब प्रदेश की योगी सरकार विकास के नए आयाम लिखने को तत्पर है।

उक्त उद्गार भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी प्रभारी रामचंद्र कनौजिया ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान दिए। श्री कनौजिया जनपद में भाजपा की चंहुओर जीत से अत्यंत उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा की अब तक जिले की तमाम प्रमुख सीटों पर विपक्ष के नेता अपना कब्जा जमाए हुए थे जिस कारण से प्रदेश सरकार की नीतियों को वह सफल रूप से क्रियान्वित नहीं होने दे रहे थे लेकिन अब ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है जिससे आने वाले समय में जनपद के विकास को एक नई दिशा और गति मिलेगी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने बाराबंकी की जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर जीत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया है वही ब्लॉक् प्रमुख के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा और जीत हासिल की।

इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव एवं भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं एवं नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी और आने वाले समय में भाजपा की पुनः सरकार बनाने के लिए जमीनी स्तर प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास पर कार्य करने का आवाहन किया।

इस दौरान श्री कनौजिया ने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा की मीडिया ने सकारात्मक खबरें एवं विपक्ष की झूठे आरोपो को बेनकाब करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया है जो काबिले तारीफ है।

वहीं वार्ता के दौरान जनपद के एकमात्र जिला चिकित्सालय की खस्ताहाल सुविधाओ के संबंध में जब प्रभारी मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है एवं वर्तमान समय मे उत्पन्न हो रही समस्याओं के संबंध में शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता करके निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि जनपद वासियों को समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ मिल सके।

श्री कनौजिया ने जीते हुए प्रत्याशियों से आवाहन किया कि जिस प्रकार उन्होंने जीत हासिल की है उसी प्रकार जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हुए प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को जन जन तक पंहुचाने का प्रयास करे। वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव एवं मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपाई एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *