
अपना सच्चा धर्म निभाए, वृक्ष बचाकर कर्तव्य निभाए।
बाराबंकी: दि हीलर्स संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत शहर स्थित बड़ेल सरकारी स्कूल में वृक्षारोपण किया गया और इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सम्मिलित होकर आम, नीम, आंवला जैसे कई वृक्ष लगाकर वृक्ष बचाने और पर्यावरण को स्वच्छ तथा सुन्दर बनाने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर समाजसेवी पंकज गुप्ता ‘पंकी’, शिल्पी सिंह, गुंजन, ऋषि शिवम निगम जी, यश श्रीवास्तव, इंडियन स्टूडेंट पॉवर अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया, महामंत्री अपूर्व सिंह रायजादा, जिलाध्यक्ष प्रिंस कनौजिया, नव निर्माण युवा ब्रिगेड रजनीश वर्मा, सनत वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शोभित मिश्रा