लखनऊ :उ०प्र०भाजपा कार्यसमिति की बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअली संम्बोधित किया।

लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे के साथ ही उत्तर प्रदेश में भाजपा इलेक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से वर्चुअली किया। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की।


इस मौके पर जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की और पिछले 4 सालों में यूपी में हुए परिवर्तन को गिनाया। साथ ही विपक्ष भी निशाना साधा। कहा, कुछ साल पहले यूपी भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद की जंजीर में जकड़ा था, लेकिन चार साल में महामारी से बाहर निकलकर देश को लीड करने वाला प्रदेश बना है।


कार्यसमिति में पास होने वाले राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। सर्व सम्मति से तय हुआ है कि पार्टी पंचायत चुनाव में मिली जीत को मेगा इवेंट बनाएगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय हुआ है।
4 सालों में कानून व्यवस्था बेहतर हुई। इसे चुनाव में जनता के बीच रखा जाएगा।कोरोना मैनेजमेंट को लेकर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार।नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का निर्णय।कोविड टीकाकारण कार्यक्रम और खाद्यान वितरण योजना को संगठन जनता के बीच ले जाएगा।


पंचायत में मिली जीत, कार्यकर्ताओं की जीत: जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने काम किया है। कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। आम जन तक पहुंचे हैं और उनकी हर संभव मदद की है। यही वजह है कि अभी सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है।यूपी में भाई भतीजावाद की सियासत खत्म: नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ साल पहले भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद की जंजीर में जकड़ा था। मगर, बीते चार सालों की बात की जाए तो प्रदेश अब इस महामारी से बाहर निकल कर देश को लीड करने वाला प्रदेश बना है।कोरोना काल मे यूपी सरकार का कामों को तारीफ: जब कोरोना आया था तब हमारे पास एक टेस्टिंग लैब हुआ करती थी, लेकिन अब हमारे पास दो हजार पांच सौ से अधिक है। ये मोदी जी की रणनीति से संभव हो सका। उत्तर प्रदेश की प्रशंसा सिर्फ देश में ही नहीं हुई है बल्कि ऑस्ट्रेलिया तक में हुई। यह साबित करता है कि प्रदेश में किस तरह से योगी जी ने कोरोना काल में प्रबंधन किया।जातिवाद और तुष्टिकरण से मुक्त हुआ यूपी: पहले उत्तर प्रदेश तुष्टिकरण के जाल में जकड़ा था। जातीय आधार पर सत्ता का दुरुपयोग होता था, विकास नाम की चीज नहीं थी। उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार, अनाचार का अड्डा बना था। पहले यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन योगी ने तस्वीर बदली है। 4 साल के अंदर बड़ा परिवर्तन हुआ है।यूपी में वैक्सीन को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया: हमें यह भी समझना होगा कि जब पूरे विपक्षी सिर्फ बयानबाजी कर रहे थे। अफवाहें फैला रहे थे। तब हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक मजबूत रणनीति बनाकर और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश को तैयार किया। आप सब एक-एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाकर, ‘भाजपा की वैक्सीन’ कहने वालों को मुंह तोड़ जवाब देंगे, ऐसी मैं आशा करता हूं।


कार्यसमिति से पूर्व हुई बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में मिली जीत का पॉलिटिकल माइलेज की रूपरेखा तैयार करेगी। कार्यसमिति में इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई दी जाएगी, साथ ही उन्हें सम्मानित करने के लिए मेगा प्लान भी तैयार होगा। पंचायत जिला अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में जीत के जरिए भाजपा ने ग्रामीण इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है, जो किसी भी राजनीतिक दल के चुनावी किस्मत का फैसला करती है। भाजपा इस जीत के जोश को कायम रखना चाहती है।
पार्टी के लिए पश्चिमी यूपी में कुछ किसानों संगठनों का प्रदर्शन परेशानी का सबब बन रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों को लेकर कोई बड़ी योजना लेकर आ रही है। कार्यसमिति में इस प्रधानमंत्री कृषि योजना पर विशेष और विस्तृत चर्चा होगी। पार्टी मानती है कि किसानों के लिए भाजपा ने बहुत कुछ किया और इस योजना के जरिए भी किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। लिहाजा इसकी रणनीति पर चर्चा होनी है।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *