
बाराबंकी: सनातन योग फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही हरियाली मुहिम में आज सनातन योग फाउंडेशन के प्रबंधक रोहित द्विवेदी ने पौधो का वितरण किया, पौधे वितरण का यह कार्य फाउंडेशन के तत्वाधान में निरन्तर गतिमान है।
इसी क्रम में सनातन योग फाउंडेशन के संस्थापक गुरु संदीपन ने बताया कि गुरु पूर्णिमा से शहर में तुलसी के पौधे वितरित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि तुलसी का पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला पौधा है, तुलसी में अद्भुत औषधीय गुण विद्यमान होते है, सनातन धर्म मे आस्था रखने वाले तुलसी का पौधा घर लगा कर उसका पूजन भी करते हैं। उन्होंने बताया कि तुलसी गमले में आसानी से तैयार हो जाता है घर में मौजूद दूषित वायु को भी दूर करता है।
इस दौरान उन्होंने शहर वासियों से आवाहन करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, वृक्षों को बचाएं और धरा का श्रंगार करें जितना अधिक धरा पर हरितिमा होगी उतना ही धरा पर जीवन खिलेगा।
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह