
बाराबंकी: जनपद के अन्तर्गत जनपद में होने वाले ब्लाक प्रमुख चुनाव में पुलिस प्रशासन के द्वारा समाजवादी पार्टी के अधिकृत ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों को और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।ब्लाक प्रमुख,क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर षडयंत्र रचने का काम किया जा रहा है।
उक्त बात सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी,इसी सम्बन्ध में आज सपा जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता पार्टी के सभी विधायक पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में रामनगर में बीडी सी,श्याम सुन्दर के परिवार को तीन दिन से थाने पर बैठाए रखें जाने एवं सपा प्रत्याशी राजन सिंह के खिलाफ अपराध संख्या 0242/2021 में धारा 342,506,364, के अन्तर्गत फर्जी मुकदमा दर्ज कराये जाने की बात कही गयी है।
इसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने मसौली में भी पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव में गड़बड़ी कराने की कोशिश करने की बात कही और बताया कि इसी तरह पूरे जनपद में सपा के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ और चुनाव में गड़बड़ी कराने की कोशिश की जा रही है।जिला अधिकारी से और कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई और सभी मामलों पर निष्पक्ष जांच कराने और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की गई है।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद गोप ने कहा कि पूरे जनपद में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं और सपा समर्थित ब्लाक प्रमुख एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य का उत्पीड़न बंद किया जाए।अगर इसमें कार्यवाही नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है इसके लिए संघर्ष करने में पार्टी पीछे नहीं हटेगी।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा एवं सदर विधायक सुरेश यादव ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ता दल ने जनादेश के साथ खिलवाड़ किया है बलपूर्वक समाजवादी प्रत्याशियों को नामांकन से रोकने के अलावा उनके समर्थकों पर दबाव बनाने के लिए हर अनैतिक हथकंडा अपनाया गया तमाम लोगों पर मनगढ़ंत फर्जी मुकदमा लगा दिए गए हैं कई समाजवादियों के घरों पर दबिश के दौरान पुलिस ने परिवारजनों और बच्चों तक से अभद्रता की है अगर आगामी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में शासन प्रशासन द्वारा अगर ऐसा हथकंडा अपनाया गया तो समाजवादियों को सड़कों पर उतरने से कोई नहीं रोक पाएगा उसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।
इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से शामिल लोगों में पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा, विधायक धर्मराज सिंह सुरेश यादव,गौरव रावत, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,राम मगन रावत,राजा रिंकू सिंह,उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू,प्रीतम सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष युवजन सभा आशीष सिंह आर्यन नेहा सिंह आनन्द, नसीम कीर्ति, हिमांशु यादव, कामता यादव, अदनान चौधरी,शैलेन्द्र सिंह हशमत अली गुड्डू, रिंकू विश्वकर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा