
बाराबंकी:ज़िला समाजवादी पार्टी कार्यालय बाराबंकी पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य अतिथि राम मगन रावत पूर्व विधायक हैदरगढ़, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीकी की उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शाफ़े ज़ुबेरी की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 2 और 3 अक्टूबर को यूथ ब्रिगेड द्वारा आयोजित देवा से चलकर महादेवा तक दो दिवसीय “समाजवादी पदयात्रा” करने का निर्णय लिया गया ! इस पद यात्रा का शुभारंभ 2 अक्टूबर को प्रातः 8:00 कौमी एकता के प्रतीक हाजी वारिस अली शाह की सरजमी देवा शरीफ मज़ार पर चादर पेश करके यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, यह पदयात्रा देवा शरीफ़ से चलकर बाराबंकी नगर, पल्हरी चौराहा, रामनगर मोड़, शाहबपुर होते हुए मसौली चौराहे तक लगभग 27 किमी की यात्रा करेगी तत्पश्चात मसौली में रात्रि विश्राम के उपरांत 3 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से पुनः पदयात्रा प्रारम्भ होकर महादेवा मन्दिर पर समाप्त होगी ,जहाँ पर पदयात्रा का समापन होगा।
इस पदयात्रा में शामिल यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों का जगह जगह स्वागत पार्टी द्वारा किया जाएगा तथा पदयात्रा में शामिल सभी युवा साथियों को प्रशस्ति पत्र पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम समाप्ति पर दिया जाएगा उक्त जानकारी बैठक में कार्यक्रम आयोजक शाफ़े ज़ुबेरी द्वारा दी गयी।
पदयात्रा की सफलता के लिए सभी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी भी दी गयी है पदयात्रा में यूथ ब्रिगेड के ज़िला, विधानसभा, नगर एवं ब्लॉक के सभी पदाधिकारी व नेता शामिल होंगे उक्त बात दानिश सिद्दीक़ी पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड ने कही। बैठक के उपरान्त कई युवाओं की मेहनत को देखते हुए शाफ़े ज़ुबेरी द्वारा पूर्व विधायक राम मगन रावत के हाथों मंजीठा निवासी अर्जुन वर्मा को जिला सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई ।
इस महत्वपूर्ण बैठक एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम में में मुख्य रूप से शाफ़े ज़ुबेरी जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, दानिश सिद्दीक़ी पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड, एडवोकेट आशीष पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, देव सिंह ‘आशु’ एवं अमित वर्मा जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, ज़िला सचिव धीरेन्द्र यादव “धीरू”, लवकुश यादव, अर्जुन यादव, अंकित यादव, सौरभ यादव एवं इन्द्रजीत यादव, राशिद अंसारी पूर्व ज़िला सचिव यूथ ब्रिगेड, शादाब शेख़ अध्यक्ष बाराबंकी सदर विधानसभा, सत्यम सिंह अध्यक्ष हैदरगढ़ विधानसभा, मनोज यादव अध्यक्ष दरियाबाद विधानसभा, शाबान अहमद अध्यक्ष रामनगर विधानसभा, आर के यादव “ललित”, प्रितम यादव आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- सरादर परमजीत सिंह