
सीतापुर – सीतापुर शहर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की।
आपको बता दें कि सूचना विभाग की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि यह बैठक इसलिए की गई थी क्योंकि विकास के मुद्दे पर चर्चा की गई।

साथ ही बताया गया कि कितना पैसा विकास के लिए खर्च करना है, इस सबका डाटा तलब किया गया।
मालूम हो कि जिलाधिकारी की ओर से बताया गया कि नगर पालिका व नगर पंचायतों में समुचित विकास किया जाए और इसकी समय समय पर रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी