*चुनाव आयोग को बदनाम करने के लिए ईवीएम हैक हो सकने की फर्जी अफवाह फैलाने वाले सैयद शुजा के खिलाफ चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश, देश की चुनाव प्रणाली के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में एफआईआर दर्ज… द इंडियन ओपिनियन के लिए मोहम्मद शकील की रिपोर्ट*


नई दिल्ली: चुनाव आयोग के कहने पर दिल्ली पुलिस ने ईवीएम हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है| बताया जा रहा है कि शुजा के अलावा अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है| गौरतलब है की शुजा ने लंदन में प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया था,कि भारतीय ईवीएम मशीनें हैक हो सकती हैं| हालांकि, इसके बाद सैयद शुजा के कथित दावे को भारतीय निर्वाचन आयोग के शीर्ष टेक्निकल एक्सपर्ट डॉ. रजत मूना ने खारिज किया है| उन्होंने इस दावे को बेबुनियाद बताया है| और कहा कि ईवीएम मशीनों से किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं हो सकती, ये मशीनें टेंपर प्रूफ हैं| डॉ.रजत मूना आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर और चुनाव आयोग की टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी के मेंबर है|
लन्दन में शुजा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था की 2014 के लोकसभा और 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसने ईवीएम हैक की थी. इसके लिए भारतीय राजनीतिक दलों के नेताओं ने संपर्क किया था| शुजा ने ईवीएम में ट्रांसमीटर के जरिए कथित हैकिंग का दावा किया था| जिसके बाद निर्वाचन आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है |