शर्मनाक! हत्या के आरोप में 3 मीडियाकर्मी अरेस्ट, पुलिस के मुताबिक गर्लफ्रेंड से अवैध संबंधों में टीवी एंकर ने अपनी धर्मपत्नी की हत्या करवा दी ! THE INDIAN OPINION

कलंकित हुई पत्रकारिता

जिन पर समाज को रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी है, जिन पर अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाने की जिम्मेदारी है ,जब वह खुद अपराधी बन जाएं तो हालात कितने शर्मनाक होंगे ,आप अंदाजा लगा सकते हैं। इटावा में टीवी एंकर की पत्नी दिव्या मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने खुद उनके पति अजितेश मिश्रा और दो अन्य मीडिया कर्मियों को गिरफ्तार किया है lइस घटना ने पूरे मीडिया जगत को शर्मसार कर दिया है।
बीते 14 अक्टूबर को इटावा के साथ साथ पूरे प्रदेश के मीडिया जगत में उस समय हड़कंप मच गया था जब यह खबर सामने आई कि न्यूज़ चैनल के एंकर अजीतेष मिश्रा की पत्नी दिव्या मिश्रा की इटावा के उनके घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या कर दी है।

4 साल पहले अजीतेष और दिव्या की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी।

लोगों को यही लग रहा थे कि दोनों का जीवन सुख शांति से बीत रहा है लेकिन दिव्या की दर्दनाक हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया और उसके बाद यह अंदाजा लगा कि शांति के पहले किसी बड़ी बर्बादी की आहट छिपी हुई थी।
इस मामले का खुलासा किया है पुलिस ने, और पुलिस की कहानी के अनुसार खुद अजितेश मिश्रा ने अपने दो और मीडिया कर्मी साथियों के साथ मिलकर ही अपनी पत्नी को मौत के अंजाम तक पहुंचाने की योजना बनाई थी। पुलिस की माने तो नोएडा के फिल्म सिटी के मीडिया दफ्तरों के ग्लैमर और अवैध संबंधों की फिसलन में टीवी एंकर अजितेश और उसकी गर्लफ्रेंड भावना आर्या इस कदर नीचे गिर गए कि उन्होंने दिव्या मिश्रा के खून से ही अपने हाथों को रंगने का फैसला किया।


नोएडा फिल्म सिटी में रची गई हत्या की साजिश

इस पूरे हत्याकांड की साजिश नोएडा में रची गई जिसके मुताबिक अजितेश और उसकी गर्लफ्रेंड भावना ने अजितेश के दोस्त अखिल सिंह को भी इस मर्डर प्लान में शामिल किया।
अखिल सिंह अजितेश की पत्नी दिव्या मिश्रा को अपनी मुंह बोली बहन कहता था, लेकिन उसने ही भावना और अजितेश के मर्डर प्लान के मुताबिक दिव्या मिश्रा को नोएडा से इटावा पहुंचकर 14 अक्टूबर की दोपहर में जब उसके ससुर घर से बाहर गए हुए थे, उसी समय घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया।

इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा करते हुए इटावा के एसएसपी संतोष मिश्रा ने बताया की अजितेश मिश्रा और उसकी गर्लफ्रेंड भावना आर्य और उसका दोस्त अखिल अखिल सिंह तीनों नोएडा में एक ही चैनल में काम करते थे, तीनों के बीच गहरी दोस्ती थी और काफी समय से दोस्ती की आड़ में अजितेश और भावना अवैध संबंधों में लिप्त थे। इस बात की जानकारी दिव्या को हो गई थी जिसकी वजह से अजीतेष और दिव्या के बीच अक्सर कहासुनी भी होती थी। इस पूरे विवाद में अखिल सिंह भी शामिल था जो कि एक तरफ तो दिव्या को अपनी मुंह बोली बहन कहता था वहीं दूसरी तरफ अजितेश और भावना के अवैध संबंधों का समर्थक भी था। एसएसपी के अनुसार अजितेश और भावना के कहने पर अखिल सिंह ने ही दिव्या की हत्या को खुद आकर अंजाम दिया और हत्या करके तुरंत नोएडा फरार हो गया । मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस को इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तीनों के कुकर्म सामने आ गए।

शादी के 4 साल बाद भी दोनों के नहीं हुई थी संतान

यह भी कहा जा रहा है कि अजितेश और दिव्या की शादी को 4 साल हो गए थे, दिव्या बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही थी इस वजह से भी अजितेश ने भावना के साथ अवैध संबंधों को आगे बढ़ाया और दिव्या को रास्ते से हटा कर भावना के साथ शादी करने की योजना पर भी काम कर रहा था।
फिलहाल पुलिस ने इन तीनों कथित मीडिया कर्मियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जिन्होंने अपनी घटिया हरकतों से न सिर्फ इंसानी रिश्तो का कत्ल कर दिया बल्कि एक बेगुनाह इंसान को मौत के घाट उतारने के साथ-साथ पूरे मीडिया जगत के चेहरे पर कालिख पोत दी है।

इटावा से राहुल तिवारी और रवि कुमार की रिपोर्ट