*21 को बैंकों में हड़ताल लगभग 5 दिन प्रभावित रहेगा काम जानिए क्या है वजह द इंडियन ओपिनियन के लिए आदित्य यादव की रिपोर्ट*


भारतीय बैंक संघ के विभाजनकारी रवैये और वेतन समझौते की मांगों पर उदासीनता से नाराज यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 21 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है। इसके बाद महीने के चौथे शनिवार और रविवार की वजह से भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। 

24 दिसंबर को बैंक खुलने के बाद फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। ऐसे में लगातार पांच दिन तक बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। इसलिए अपने जरूरी काम 21 दिसंबर से पहले ही निपटा लें।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन की अगुवाई में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हजरतगंज में बैंक ऑफ इंडिया परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। 

कंफडरेशन के सचिव दिलीप चौहान ने कहा कि भारतीय बैंक संघ ही अधिकारियों में विभाजन करके स्केल एक से तीन तक के ही अधिकारियों का वेतन पुनरक्षीकरण करना चाहती है। इसके विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का निर्णय किया गया है। अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।