TET- 2017 विवादों के बीच स्थगित हुई लिखित परीक्षा

आदित्य यादव की विशेष रिपोर्ट,,

लखनऊ ~ यूपीटेट 2017 विवादों के बीच में हाई कोर्ट में चले जाने के कारण 14 सवालों को संशोधित कर रिजल्ट फिर से जारी करने के निर्देश दिए गये। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एक गंभीर कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है, जब राज्य सरकार द्वारा सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती के लिए आगामी 12 मार्च को लिखित परीक्षा कराए जाने की पूर्व तैयारी कर ली गई थी । यही नहीं राज्य सरकार द्वारा कराई गई टेट परीक्षा का परिणाम भी कोर्ट के आदेश के पहले जारी कर दिया गया था ,और बेसिक शिक्षा विभाग ने टेट रिजल्ट के प्रमाण पत्र भी वितरित करने में जुट गई थी, अचानक कोर्ट के निर्देश आने के बाद लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है ।बेसिक शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव राज प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी ,बताया जाता है कि प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में रिट के रिजल्ट को लेकर चल रहे मामले के कारण क्या निर्णय लिया है ,इससे पहले हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लिखित परीक्षा को डालने का निर्देश दिया था कोर्ट ने TET 2017 की उत्तरमाला को खारिज करते हुए परीक्षा में पूछे 14 सवालों को हटाकर संशोधित रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है सरकार इसके खिलाफ विशेष अपील कर चुकी है अब इस मामले में आने वाले निर्णय के बाद की लिखित परीक्षा होगी विशेष अपील पर सोमवार को सुनवाई होनी है पहली बार हो रही लिखित परीक्षा में TET 2017 उत्तीर्ण करने वालों को भी मौका मिला है TET के रिजल्ट के खिलाफ 300 से भी ज्यादा याचिकाएं दायर हो चुकी हैं 6 मार्च को निर्णय के अनुसार विभाग को TET का संशोधित रिजल्ट जारी करना है । यह अपने आप में अहम सवाल है जब राज्य सरकार द्वारा कराई गई सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा में 14 प्रश्नों आपत्ति जताई गई हो, इससे कहीं ना कहीं शिक्षक भर्ती में अड़चने आने की संभावना है ।